भारत में पश्चिमी संस्कृति यानी बफेलो कल्चर का चलन क्यों बढ़ रहा है
देश के अंदर उच्च शिक्षा देने वाले संस्थानों के अंदर छात्रों के अंदर अराजकता यानी गलत संस्कृति फैल रही है
![]() |
भारत में पश्चिमी संस्कृति यानी बफेलो कल्चर का चलन क्यों बढ़ रहा है |
जिस प्रकार टीवी और सिनेमा का चलन बढ़ा है
फिलहाल मोबाइल और इंटरनेट के कारण आपराधिक ता का ग्राफ भी बढ़ रहा है
लूटमार करना किसी का अपहरण करना किसी से फिरौती मांगने या फिर हत्या कर देना रेप करने जैसी घटनाएं रोजाना दिन-ब-दिन बढ़ रही है कुछ ऐसे टीवी चैनल भी है जो इन गलत तरीकों के कुकृतियों को दिखाते हैं जिसके कारण लड़कों पर दिमाग पर गलत स्थाई प्रभाव पड़ता है
जब बच्चे सेक्स या आपराधिक घटनाएं अपने आसपास यहां टीवी यहां मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से देखते हैं तो उनके अंदर चौपाया भावनाएं जागृत कर दी जाती हैं इन माध्यमों से
इस प्रकार की गलत भावनाएं उनके दिमाग में स्थाई निवास कर देती है जिसके कारण उन्हें अपराध बोध नहीं लगता है और वह गलत घटनाएं कर देते हैं
आजकल का जमाना इंटरनेट का जमाना है इसके बिना जीवन नहीं चल सकता लेकिन अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चों को उनकी जरूरत हो इतना ही इंटरनेट के उपकरण दिए जाएं और उन पर कड़ी नजर रखी जाए
इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जिस प्रकार माचिस की तीली का हम किस टाइप से प्रयोग कर सकते हैं वहीं यही है
जिस प्रकार माचिस की तिल्ली से हम खाना पकाने के लिए गैस को जलाए या फिर किसी की घर में आग लगाए
पहले के जमाने में संयम वाला सभ्य समाज होता था जिस प्रकार इंटरनेट की क्रांति हुई है उस के माध्यम से हमें सौंपाया समाज की ओर ले जाया जा रहा है
बसों के अंदर संस्कार कैसे डालने हैं यह जिम्मेदारी घर के बड़े लोगों की होती है और उन्हें भी अपना व्यवहार से संयमित रखना होता है
जिस प्रकार टीवी और इंटरनेट के माध्यम से योन प्रचार हो रहा है जो बच्चों पर कितना गलत प्रभाव डालते हैं
जिस प्रकार पश्चिमी देशों में डेटिंग और मीटिंग की गलत तरह के सामाजिक कुरीतियां हैं
जिसके कारण यौन प्रकार की दुर्घटनाएं कम होती हैं
गंदे वीडियो देखने की लत से छुटकारा पाना How to stop watching porn in Hindi