Mobile Marketing [full review]
दोस्तों आज हम आपको मोबाइल मार्केटिंग के बारे में जानकारी देंगे आखिर यह मोबाइल मार्केटिंग क्या है और किस तरीके से अपना कार्य करती हैं
आप जिधर भी देखो सब लोग कहीं ना कहीं मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होते हैं आज हमारी दिनचर्या के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल होना जरूरी हो गया है
mobile marketing |
मोबाइल का इस्तेमाल है वह हम ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए या फिर कोई भी पेमेंट करने के लिए, किसी को स्कूल की फीस और शायद किसी को पैसा देना हो या पैसा रिसीवड करना हो या फिर अपने बिजनेस से संबंधित किसी को कोई फोटो भेजना, वह बिल भेजना, वह कुछ भी लिखकर तो वह इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल द्वारा हम भेजते हैं |
मोबाइल है जो हमारे बिजनेस के लिए एक अहम हिस्सा बन गया है, इसके बिना कल्पना करना असंभव है |
हमारे पास किसी न किसी कंपनी का मोबाइल फोन है, और आजकल कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट को मोबाइल मार्केटिंग के द्वारा ऑनलाइन द्वारा प्रमोट करके आज के बिजनेस को एक ही अलग स्टेज में नेक्स्ट लेवल में मोबाइल मार्केटिंग द्वारा ले गए हैं |
मोबाइल मार्केटिंग के द्वारा जो पुराने मॉडल का बिजनेस है, उसका सिस्टम है, वह एकदम चेंज होकर, एक अलग तरीके से हो गया है | अब सब ऑनलाइन सिस्टम द्वारा हो गया है | हर कोई प्रोडक्ट है वह वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन हमारे को देखने को मिलते हैं हम ऑनलाइन खरीद सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट रिसिप्ट कर सकते हैं |सब कुछ एक नई स्पेशल तकनीकी के तहत काम हो रहा है
Mobile Marketing in Hindi Review
मोबाइल मार्केटिंग का परिचय
मोबाइल मार्केटिंग एक ऐसा सिस्टम है जिसके अंतर्गत एक डिवाइस मोबाइल फोन होता है जिसकी सहायता के द्वारा हम अपने प्रोडक्ट को Promte करते हैं, जो दूसरे लोगों को फोटो के रूप में इंटरनेट के माध्यम से भेजते हैं |
mobile marketing |
हम किसी भी प्रोडक्ट की ऑनलाइन के द्वारा खरीदारी करते हैं, यहां अपना खुद का प्रोडक्ट वेबसाइट के माध्यम से हम किसी को भेजते हैं, उसका डिटेल दिखाते हैं लोगों को, यहां फिर हम व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की डिटेल है, और उसका रिव्यू है, वह भेजते हैं | किसी को या कोई हमें उसके प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी भेजता है |
इस मोबाइल मार्केटिंग की तरीके के द्वारा ग्राहक हैं, वह हमारे से नियमित रूप से जुड़े हुए रहते हैं | और हम उन्हें निरंतर प्रोडक्ट के बारे में डिटेल भेजते रहते हैं |
मार्केटर को लोगों की जरूरत होती है अपने प्रोडक्ट की डिटेल प्रदान करने के लिए |
- मोबाइल मार्केटिंग में काफी Deep तरीके से रिसर्च भी करनी होती है
- जो मोबाइल का उपभोक्ता है उसके प्रकृति को समझना जरूरी है
- लोगों की जरूरतों के अनुसार ही मोबाइल प्लेटफार्म के अंदर डिजाइनिंग किया जाता है
- फिर लोगों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए उन्हें s.m.s. email या MMS भेजे जाते हैं जिसे एडवरटाइजिंग कहते हैं |
Customers with Business World
मोबाइल मार्केटिंग है जो अति आधुनिक एक तरीका है, अपने प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग करने का,
इसी की वजह से ही Businessman वह अपने ग्राहक से डायरेक्ट संपर्क में रहता है
सबसे पहले ग्राहक की प्रकृति को गहरे रिसर्च के साथ जानकर फिर उन्हें उसी से संबंधित प्रोडक्ट के बारे में डिटेल Full रिव्यु के साथ भेजा जाता है मोबाइल के द्वारा
customers की डिमांड होती है उसे के अनुसार उन्हें प्रोडक्ट डिटेल प्रदान की जाती है
Work of Mobile Marketing
मुख्य रूप से एडवरटाइजिंग के द्वारा ही लोगों तक प्रोडक्ट के बारे में बताया जाता है
यह ऐड किसी भी टाइप का क्यों ना हो जो मैं मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देता है | यह जो ऐड देने वाली कंपनियां है अपने-अपने अलग-अलग customise तरीके होते हैं उनके द्वारा वह देते हैं
mobile marketing |
Mobile Marketing Blueprint
मोबाइल मार्केटिंग का तरीका
एक अपनी के सर्वे के अनुसार 60 परसेंट लोग हैं जो अपना समय मोबाइल पर व्यतीत करते हैं | इससे यह जानकारी मिलती है मोबाइल पर हम कितना समय व्यतीत करते हैं और हमारी कितना जरूरत बन गया है|
लोगों को लगभग सत्तर परसेंट के आसपास अपने कोई भी ऑनलाइन कार्य लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं
लोग हैं जो कंप्यूटर या लैपटॉप की तुलना में मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं | अपने ऑनलाइन कार्य करने के लिए, प्रोडक्ट का ऐड देने के लिए या ऑनलाइन खरीदने के लिए, स्कूल की फीस भरने के लिए वगैरा-वगैरा….
Type of Mobile Marketing
मोबाइल मार्केटिंग के प्रकार
मोबाइल मार्केटिंग का many टाइप है| मोबाइल मार्केटिंग अपने अपने बिजनेस के हिसाब से कार्य करता है| जैसे इंडस्ट्रीज यानी कारखानों का बिजनेस है तो उसके हिसाब से काम करेगा| अगर किसी का ऑनलाइन बिजनेस है तो उसके हिसाब से काम करेगा| अगर किसी का कपड़े का बिजनेस है फैशन के हिसाब से अपना अलग अलग काम करते हैं|
Marketing by App
कई लोग हैं जो अपने बिजनेस संबंधित ऐप बनवा देते हैं, फिर उनका गूगल के द्वारा एडवर्टाइजमेंट करवाया जाता है| जिसे लोग उन्हें ऐप को इंस्टॉल कर देते हैं अपने मोबाइल में और उनके many प्रोडक्ट के बारे में डिटेल मिलती हैं तो उन्हें जानकारी मिलती रहती है
फेसबुक है वह भी अपने एडवर्टाइजमेंट का प्रयोग करता है जिसके अंतर्गत हम अपने किसी भी प्रोडक्ट की AD या बूस्टिंग के द्वारा एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं|
mobile स्क्रीन ओपन करते हैं तो जैसे ही गूगल खोलते हैं| या फिर फेसबुक खोलते हैं या फिर कोई गेम खोलते हैं तो उसके ऊपर pop up के रूप में जो एडवर्टाइजमेंट आता है यह एक तरीका है |इसमें अलग-अलग स्टडी के तहत ही काम किया जाता है
QR Code Based
कुछ कंपनियां है वह क्यूआर कोड के द्वारा प्रोडक्ट की डिटेल बताते हैं, जैसे ही product बार कोड कोई स्क्रीन करते हैं| तो सबसे पहले उसकी ऐड की तरफ से आते हैं और फिर आगे वाले पेज पर जाते हैं
Location rooted
इस टाइप के एडमिन लोकेशन आधारित एड होते हैं| जिसके अंतर्गत विशेष लोकेशन में ही ऐड दिखाए जाते हैं| उस लोकेशन के अंदर जितने भी मोबाइल होंगे और इंटरनेट यूज करेंगे तो उन्हें ऑटोमेटेकली ऐड दिखाई देंगे यह एक शानदार और बहुत बढ़िया तरीका है|
Search ad (mobile discover ad )
इस तरीके के ऐड है जो विशेष तरीके से बनाए जाते हैं जिसके अंतर्गत हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तभी यह वह हमारे सामने आकर दिखते हैं |
SMS ads
इसके अंतर्गत हम किसी को भी मैसेज के द्वारा इंफॉर्मेशन देते हैं या व्हाट्सएप है, टेलीग्राम वगैरह के द्वारा messenger में डिटेल भेजते हैं
Site link
मोबाइल साइट लिंक इसके द्वारा किसी विशेष परफेक्ट वेबसाइट के पेज में डिटेल के रूप में दूसरे को भेजते हैं
By call
इसके अंतर्गत एडमिन किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू दिखाया जाता है| फिर उसके अंदर नीचे कॉल इन एक्शन एक बटन होता है| जैसे ही वह press होता है, तो डायरेक्ट ली बिजनेसमैन के पास call चला जाता है| और फोन से डायरेक्ट बात करके जानकारी प्राप्त कर सकता है |
Correct Strategy of Mobile Marketing
हमें यहां पर लोगों को सही और व्यवस्थित जानकारी देनी होती है| मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है और लोगों के पास इतना टाइम भी नहीं होता है| इसलिए हमें बिल्कुल कम से कम word में सही और सटीक जानकारी देनी होती है| ताकि यूजर है, जो आगे रीड मोर होकर पढ़ने के लिए अपनी वेबसाइट पर आए or एक्शन करें
mobile marketing |
Demand on customer
ऐड को उस हिसाब से ऑप्टिमाइज किया जाता है जिस प्रकार customer कि प्रकृति हो
एड यूजर लोकलली और यूजर फ्रेंडली
कभी-कभी हमें अलग अलग तरीके की strategy के रूप में भी कार्य करना होता है
जो भी आपने मोबाइल मार्केटिंग किया है या कुछ भी कार्य किया है| तो उसकी समीक्षा करना जरूरी है | आपको किस टाइप का रिजल्ट मिला है किस टाइप का लाभ हुआ है or नहीं हुई है समीक्षा करना अति आवश्यक है|
Privacy Policy
मोबाइल मार्केटिंग गेम प्राइवेसी पॉलिसी का पूरा ध्यान रखना पड़ता है| क्योंकि जैसे ही हम कोई ऐड करते हैं और उसके अंदर अगर कस्टमर अपना मोबाइल नंबर ईमेल पूरी डिटेल भर हमे सेंड कर देता है| तो वह नेट हमारे पास सेफ्टी सुरक्षित है होनी चाहिए| किसी और को नहीं मिलनी चाहिए|
कस्टमर की बहुत महत्वपूर्ण जानकारियों को किसी और के साथ हस्तांतरित नहीं करना चाहिए|
मार्केटर के पास परमिशन होती है कि वह उसको मैसेज कर सकता है ईमेल भी कर सकता है|
लेकिन customer के पास भी यह परमिशन होती है कि इस टाइप के सिस्टम को इनेबल या डिसएबल कर सके|
मुझे उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी से आप एकदम संतुष्ट होंगे, और आपको पूरी तरीके से जानकारी मिली होगी|
आप लोग अच्छी तरीके से समझ गए होंगे कि मोबाइल मार्केटिंग क्या है ?
यह लेख पढ़ने वाले पाठकों से मेरी एक रिक्वेस्ट है, कि इस जानकारी को आप अपने आस-पड़ोस और मोबाइल, फेसबुक, व्हाट्सएप वगैरह पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें| ताकि लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके और वह जागरूक हो सके|
मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि मैं लोगों को जानकारी है वह प्रदान करता रहूं| अगर आपको कुछ ऐसा लगे कि और भी में अधिक जानकारी प्रदान करू| इस टॉपिक के बारे में या कोई और टॉपिक के बारे में तो आप कमेंट जरूर करें ताकि मैं आप को और अधिक जानकारी प्रदान कर सकूं|
आपके कमेंट के द्वारा हमें और अधिक जानकारी और सुधारने का मौका मिलेगा|