गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये
गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाएं ?
इंटरनेट पर कमाई करने के बारे में आजकल सब जानते हैं यहां आपको थोड़ी बहुत भी जानकारी होगी
आप एक ही Blog या खुद की
वेबसाइट के द्वारा घर पर बैठे-बैठे आराम से रुपया कमाई कर सकते हैं इंटरनेट एक
दुनिया के अंदर सभी लोगों को जोड़ने का काम करता है तथा में इस इंटरनेट के द्वारा
बहुत सारी जानकारी मिलती है यह एक बड़ा आविष्कार है जिससे दुनिया में बड़ा परिवर्तन
ला दिया गया है इंटरनेट दुनिया का सबसे बड़ी प्रसिद यानी पॉपुलर सिस्टम है
अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं है मशीनरी, सॉफ्टवेयर या भाषा हो या कोई भी ऐसी समस्या हो तो उसका
समाधान के लिए आप बिना हिचकिचाहट कीये, सीधे ही गूगल पर
सर्च कर लेते हो और आपको ढेर सारी जानकारी मिल जाती हैं।
गूगल पर जो जानकारी
हमें मिलती है वह जानकारी गूगल कहां से लाता है। इसके बारे में हम आज जानेंगे उस
जानकारी को हम लोग कहते हैं गूगल पर ब्लॉग यानी वेबसाइट का सिस्टम होता है उसके
अंदर लोग अपनी जानकारियां लिखते हैं या टाइपिंग करके सेव करते हैं फिर उन्हें
पब्लिक कर देते हैं जो गूगल के अंदर डाटाबेस में स्टोर यानी रक्षित हो जाती है और
फिर हम जैसे ही कोई search
करते हैं तो वह
हमारे सामने दिखती हैं यह एक तरह का ब्लॉग वेबसाइट होते हैं
beginner blogging |
ब्लॉग का परिचय
ब्लॉग और वेबसाइट इन में काफी अलग-अलग अंतर होता है ब्लोग
के द्वारा हम जानकारियां प्राप्त करते हैं। जैसे कि माना
आपकी एक कंपनी है और आप उसके अंदर आइटम बनाते हैं और उस आइटम की एक कैटलॉग या वेबसाइट
ऑनलाइन है फिर भी आपको उस आइटम के बारे में दुनिया को बताना है
तो आपको ब्लॉक के द्वारा ही मदद मिलती है या नहीं ब्लॉक बना
कर Review देना पड़ेगा
ब्लॉग दुनिया के अंदर इतना प्रसिद्ध है कि जैसे ही आप गूगल
पर कुछ भी search करने के लिए टाइप करते हो तो आपको Blog के द्वारा ही सभी रिजल्ट मिलते हैं अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि यह ब्लॉग क्या होता है
ब्लॉगिंग के लिए दुनिया के अंदर दो प्लेटफार्म बहुत ज्यादा पोपुलर
है। पहला प्लेटफार्म Blogger जो गूगल के
द्वारा संचालित हैं, दूसरा
प्लेटफार्म है WordPress जो एक अलग कंपनी द्वारा
संचालित हैं गूगल के अंदर हम फ्री में Blog बना सकते हैं जबकि
वर्डप्रेस की अंदर हमें पैसे खर्च करने पड़ते हैं Hosting के वगैरा ..
ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने की प्रक्रिया
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं
ब्लॉगर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक Gmail आईडी बनानी पड़ेगी जिसके द्वारा ही वह संचालित
होगा
अपने कंप्यूटर यानी लैपटॉप के अंदर ब्राउज़र के अंदर आप गूगल में blogger.com सर्च करिए और उन्हें खोलिए, जैसे ही Blog खुलता है तो वहां पर आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करने का बोला जाएगा
तो वहां
पर आप डायरेक्टली गूगल से लॉगिन हो जाइए जैसे ही आप लोग इन हो जाएंगे तो बाद में
आपको create a new blog नाम का एक ऑप्शन
दिखाई देगा और वहां लेफ्ट साइड में new blog नाम का एक छोटा
सा बटन मिलेगा वहां पर आप क्लिक करते हुए आगे process
kariye
Tital of Blog
अब आपको blog का टाइटल यानी
क्या नाम है, वह डालना होगा और फिर next बटन पर क्लिक करिए| अब आपको अगली प्रक्रिया में एक एड्रेस देना होगा, जो एक यूनिक नाम होगा, वहां ब्लॉक
एड्रेस में वह बता देगा अवेलेबल है या नहीं है तो आप थोड़ा बहुत इधर उधर नाम चेंज
करके डालिए दो चार बार तो आपको एक यूनिक नाम मिल जाएगा
Display Name
आगे अब आपको Display पर प्रदर्शित
होने वाला नाम dena है जो आपकी प्रोफाइल के अंदर दिखाई देगा और
फिर आप Finish पर क्लिक कीजिए
आपका blog वह पूरी तरह
कैसे तैयार हो गया है और फिर आपको एक blog का एड्रेस है
जैसे gkm.blogspot.com फ्री होगे और यह
subdomain के साथ ही आता है
Blog पर कितने शब्दों का पोस्ट करना चाहिए ?
कम से कम 300 शब्द होने चाहिए और आप अगर 2000 - 3000 तक लिखते हो तो बहुत
बेहतर होगा
Blog पर हमें एक ही विषय के बारे में संपूर्ण तरीके
से आर्टिकल लिखना चाहिए कि यूजर हैं वह हमसे क्या जानकारियां प्राप्त करना चाहते
हैं जैसे कि आप किसी लैपटॉप के बारे में लिख रहे हो तो आप को लैपटॉप से संबंधित
पूरी की पूरी जानकारियां उसके बारे में लंबा आर्टिकल निश्चिंत रूप से लिखना चाहिए
Unique Knowledge Article
क्योंकि यूजर है जो आने वाले, वह संपूर्ण
जानकारी प्राप्त करने के लिए आते हैं जैसे लैपटॉप का इतिहास इसके बाद details इसका विंडो सिस्टम वगैरह उन सभी के बारे में
पूर्ण तरीके से लिखना होगा
Google Track
Blog को गूगल पर track करवाने के लिए
सबसे पहले आपको 2500 से 3000 शब्दों में
आर्टिकल लिखना होगा जिससे कि वह सरस इंटेंट में आएगा आर्टिकल को लिखते समय आपको
सब्जेक्ट और सरस कंटेंट की चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए
आज आपने क्या सीखा
आज आपने ब्लॉग को फ्री में ही Blogger की वेबसाइट पर कैसे बनाया जाता है इसके बारे
में संपूर्ण जानकारी को सीखा और blog को गूगल पर search track कैसे करवाया जाए उसके बारे में आपको सही और
सटीक जानकारी प्रदान की गई है |